भागलपुर के 1200 लोगो की जान फसी है खारी देशों में जहां अमेरिका और ईरान के बीच जंग छिर सकती है

बिहार की एक बड़ी आबादी खारी देशों में काम करने जाती है जिसमें से एक बड़ी संख्या मजदूरों कि है, खारी देश यानी की – ईरान, इराक, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात। लेकिन पिछले कुछ दिनों से खारी देशों में प्राण गवाने का खतरा काफी जायदा बाढ़ गया है।

it

आखिर क्या हुआ है खारी देशों में
कुछ दिन पहले अमेरिका ने ईरान के सेना अध्यक्ष को एक ड्रोन हमले में मार डाला जिसके बद ईरान ने बदला लेने के लिए इराक में स्थित अमेरिकी सेना की कैंपो पर 22 रॉकेट हमले किए। इन सभी घटनाओं के बाद पूरी खारी में हालात काफी खराब हो गए। लोगो के बीच अपने प्राण गवाने का खतरा सामने आ गया, सभी को विश्व युद्ध 3 का खतरा दिख रहा था।

वहां फंसे लोगो के परिवार का बुरा हाल
खारी देशों में फंसे भागलपुर के 1200 लोगो के परिवार और परिजन के बीच चिंता का माहौल है। उन्होंने कहा कि वे सारी मामलों पे नज़र बनाए हुए है, अगर 1990 जैसा हाल फिर से हुए तो उनके प्रियजनों को खतरा हो सकता है। ऐसे में लोग फोन के द्वारा संपर्क बना कर मन को शांति पहुंचा रहे है। भागलपुर से गए लोग जयदातार सऊदी अरब, कुवैत, इराक व दुबई में रहते हैं। ऐसा हाल पूरे बिहार का है, जिनके परिजन खारी देशों में काम करने गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *