जारी हुआ बिहार दरोगा का रिजल्ट देखे अपना चेक करने के लिए पढिये यहाँ….
बिहार में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए हुए संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक 50072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब इन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। अप्रैल-मई में मुख्य परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
परीक्षा के परिणाम आप यहाँ देख सकते हैhttp://bpssc.bih.nic.in/Default.htm
Notice-01-28-01-2019-1
