सबसे ज्यादा आईएएस देने वाले बिहार की शिक्षा प्रणाली को अध्यन करने के लिये टीम का हुआ गठन
पटना पहुंचे छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, उनके स्वागत में बिहार से शिक्षा मंत्री कृष्णानंद प्रसाद वर्मा। बिहार के शिक्षा प्रणाली पर अध्ययन करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री अपने 5 सदस्य टीम के साथ। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री के साथ आईएएस पी दयानंद भी मौजूद थे।
बिहार की शिक्षा प्रणाली की अध्ययन करने के लिए 5 सदस्य टीम 14 दिसंबर तक बिहार में रहेगी जबकि इस मंगलवार को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ वापस लौट जाएंगे। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णानंद प्रसाद वर्मा का उद्देश्य केवल बिहार का शिक्षा प्रणाली छत्तीसगढ़ को प्रदान करना ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के शिक्षा प्रणाली से अच्छे गुणों को लेकर बिहार में लागू करना भी है। इसी सिलसिले में दोनों शिक्षा मंत्रियों के बीच घंटो तक शिक्षा प्रणाली के ऊपर बातचीत हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की सफलता के बारे में छत्तीसगढ़ से आए 5 सदस्यों की टीम को जानकारी दी। बिहार के विद्यालयों में किस तरह से बच्चों के बीच आपदा से बचाने की जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 4 जुलाई को 6000 बच्चो के साथ मॉक ड्रिल करवाई जाती है उसके बारे में जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ी साहित्य में बताया कि छत्तीसगढ़ का मुख्य इरादा है डिजिटलाइजेशन, बच्चों को तकनीक से जोड़ने के लिए सरकार काम करना चाहती है जिसपर बिहार में सफलता से चल रहे ऑनलाइन योजनाओं पर भी गौर फ़रमाया गया।

