राजगीर में अब खुलेगा वाइल्डलाइफ सफारी

राज्य में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बाद अब राजगीर में भी अगस्त से आमलोगों के लिए सफारी की व्यवस्था उपलब्ध हो जायेगी. यहां भी  आमलोग खुले में घूमते शेर, भालू, बाघ और चीता सहित अन्य जानवरों को बंद गाड़ी में बैठकर देख सकेंगे. 



करीब 192 हेक्टेयर इलाके में बन रही सफारी का काम अंतिम चरण में है. यहां जानवरों के अनुसार पांच अलग-अलग सफारी बनायी गयी हैं. इनमें शाकाहारी जानवरों के लिए सफारी, भालू सफारी, चीता, बाघ और शेर सफारी शामिल हैं.

 इसमें मृग, चीतल, हिरण व सांभर सहित अन्य शाकाहारी जानवरों को रखा जायेगा. वहीं, भालू सफारी करीब 20 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. यहां नर और मादा भालुओं को देखा जा सकेगा. वहीं, चीता सफारी करीब 20 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. टाइगर और लॉयन सफारी करीब 20.5-20.5 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. 

 
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि राजगीर में सफारी का काम अंतिम चरण में है. इसमें जानवरों की व्यवस्था कर अगस्त से आमलोगों के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *