ठंड का लिया फायदा, बिहार के सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर से किया सोना चोरी
खबर बिहार के नवादा जिले से है, यहां कुछ बदमाशों ने मिलकर बिहार में पड़ी भीषण ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर 50 फुट गुंबद कि चढ़ाई के लाखो का सोना लूट कर फरार हो गए। बदमाशों कि पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। इस पूरे मामले में पुलिस ने प्राथमिक शिकायत दर्ज कर की है।
थाना प्रभारी संजय जी ने मीडिया को बताया कि, “पकरीबरावां थाने के अंतर्गत गुलानी गांव के पुराने मठ में स्थित मंदिर की घटना है। बदमाशों और मंदिर को अच्छे से जानते हैं इसलिए इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया, मामले की जांच पुलिस कर रही है।” मंदिर का दुर्भाग्य यह भी था कि उस मंदिर में कोई भी मौजूद नहीं था वारदात के वक्त। यहां तक कि हर मठ में एक महंत रहते है जिनका देहांत हाल मी ही हो गया था।