केजरीवाल नहीं आने देती बिहार की बसों को दिल्ली: नीतीश कुमार
रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत के गृह मंत्री श्री अमित साह जी ने एक मंच साझा करते हुए दिल्ली के संगम बिहार व बुराड़ी विधानसभा क्षेत्रों में केजरीवाल पर निशाना साधा।
विस्तार से जाने पूरी भाषण के बड़े में
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि, “मौजूदा सरकार ने बिहार से आने वाली बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति कई बार मांगने के बाद भी नहीं दी। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. ऐसे में ये बसें गाजियाबाद तक ही आती हैं। यहां की सड़कें खस्ताहाल हैं। लोगों को दूषित पेयजल मिल रहा है, प्रदूषण का बुरा हाल है।”
अमित शाह का वार
बुुराड़ी से सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह जी ने कहा कि, “दिल्ली के मुख्यमंत्री स्कूलों को बेहतर करने की बात करते हैं, लेकिन पता करने पर वास्तविक हालत की जानकारी मिलती है। केजरीवाल ने 500 स्कूल व 20 काॅलेज खोलने का वादा किया था, पर एक भी नहीं खुला। आज दिल्ली के लोग गंदे पानी और हवा से परेशान हैं।”