नीतीश जी के काम का उड़ाया मजाक, यह पोस्टर लगाया है राजद ने चुटकी लेते हुए
बिहार में चुनाव से पहले एक बार फिर राजद और जदयू के बीच शुरू हो गई पोस्टर लगने की होर। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे का मजाक और रही है जनता के सामने पोस्टर लगा कर। इसी बीच राजद ने नीतीश कुमार को निशाना बना कर एक विवादासमक पोस्टर लगाया है, आए जाने आखिर क्या दरसाया गया है इसमें…
नए पोस्टर में यह कहा गया है
राजद में जदयू सुप्रीमो नीतीश जी को बनाया फिर एक बार शिकार अपने मजाकिया पोस्टर का इस बार पोस्टर में राजद ने नीतीश कुमार से पूछा: “नीतीश जी, युवाओं का रोज़गार कहां है?”
पूरी बात यह है
असल में यह पोस्टर वार काफी दिनों से चल रहा है जिसमें जदयू की ओर से 23 जनवरी को एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें, राजद सुप्रीमो को ‘करप्शन’ मेल बताया गया था। इसके बाद, इसके जवाब राजद ने भी इस रविवार की देर शाम राजद कार्यालय के निकट एक नया पोस्टर लगाया है। इस नए पोस्टर कि तस्वीर के साथ राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि नीतीश जी, युवाओं का राेजगार कहां है?
आप भी देखें इस पोस्टर को
