केंद्र सरकार के बजट पर नीतीश कुमार ने लगाया मुहर, खुले दिल से स्वागत करते हुए यह कहा
केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 के बजट के बाद बिहार से इसको लेकर सकारात्मक बयान एक के बाद एक सामने आ रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बजट का दिल से स्वागत किया है, साथ ही बिहार बीजेपी के सदस्यों ने भी इसका स्वागत किया।
यह कहना है बिहार के मंत्रियों का
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने कहा है कि, “जन आकांक्षाओं को पूरा करनेवाला यह बजट है।” सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने बजट को सराहनीय और सबके लिए हितकारी वाला बताया। स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि, “देशवासियों के लिए सुनहरा अवसर है।”
नीतीश कुमार का पूरा बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट को लेकर कहा की, “केंद्रीय बजट सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य है। यह बजट आम आदमी और किसानों के हित में है। आयकर के स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग के लोगों को सहूलियत होगी। इसके अतिरिक्त किसानों के परती व बंजर जमीन पर सोलर ग्रिड के निर्माण से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।”
इसपर सूचना एवं जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि, “यह बजट सबके लिए हितकारी है। बजट में किसानों के लिए कई तरह की राहत की चर्चा है। कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए कई ठोस उपाय किए गए हैं। किसानों की आमदनी कैसे बढ़ायी जाए, इसका प्रावधान बजट में किया गया है। जलवायु परिवर्तन के चलते फसल चक्र में जो बदलाव आया है, उस पर भी बजट में बात कही गई है। बिहार जैसे कृषि प्रधान प्रदेशों के लिए भी बजट में खासा प्रावधान किया गया है। टैक्स का दायरा बढ़ाया गया है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। युवाओं के लिए रोजगार के नये क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का प्रावधान भी बजट में किया गया है।”