जनता के बीच आक्रोश, गैर सब्सिडी वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुआ फिर से भारी इजाफा

इस बार के केंद्रीय बजट के आने से पहले ही गैर सब्सिडी वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुआ फिर से भारी इजाफा। लोगो के बीच आक्रोश का माहौल मगर सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी इस्तेमाल करने वालों ने राहत कि सांस ली।

इतना हुए है इस बार इजाफा
बिहार में अब तक लोगो को गैर सब्सिडी वाले कामर्शियल एलपीजी सिलिंडर के लिए देने होते थे ₹1438 जबकि इस बार की दामों मी इजाफा होने के बाद अब देने होंगे, ₹1670। इस बार कुल ₹232 कि बढ़त की गई है। यह छठी बार दाम में ऐसा इजाफा किया गया है।

घरेलू एलपीजी सिलिंडर इस्तेमाल करने वाले अभी भी मुस्कुरा रहे है
घरेलू एलपीजी सिलिंडर इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी यह है कि इनके दामों में अब तक कोई इजाफे की खबर नहीं आई है। इसका मतलब यह है कि अभी भी घरेलू एलपीजी की कीमत ₹816(पटना) ही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *