अयोध्या के राम मंदिर में पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में मिलने वाला तिरुपति नैवेद्यम अब रघुपति लड्डू के नाम से बिकेगा
बिहार का नाम रोशन करने वाली पटना की प्रसिद्ध महावीर मंदिर अब अयोध्या के राम मंदिर में केवल राम रसोई ही नहीं रघुपति लड्डुओं का निर्माण करने में भी हाथ बढ़ाईगी। पटना की प्रसिद्ध महावीर मंदिर में मिलने वाला तिरुपति का नैवेद्यम अब राम मंदिर में रघुपति लड्डू के नाम से बिकेगा।
इस लड्डू के निर्माण के लिए तिरुपति से खास कर श्री वेंकटरमण के नेतृत्व में काम करने वाली कारीगराें की टीम अयाेध्या पहुंच गई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि 10-15 दिनाें के अंदर राम मंदिर में रघुपति लड्डू की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। राम मंदिर के प्रशासन का कहना है कि, जरूरत पड़ने पर लड्डुओं को केवल हाथ से ही नहीं मशीनों द्वारा भी तैयार किया जाएगा।
पटना की तरह अयोध्या में भी किया लड्डू फ्री में नहीं बल्कि कुछ पैसे चुकाने के बाद लोगों को मिलेंगे। इसके लिए राम मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मंदिर के पास में ही पर्याप्त संख्या में लड्डू वितरण के लिए काउंटर बनाए जाएंगे, जहां से श्रद्धालु लाइन लगाकर लड्डू प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशाेर कुणाल जी का कहना है कि राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए, अमावा मंदिर के पास अमानती घर और ओपीडी का निर्माण भी किया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए।