अयोध्या से जनकपुर को जोड़ने वाला पुल है बनकर तैयार, इस वर्ष दिसंबर तक परिवहन आरंभ हो सकता है….
हमे खबर मिली है कि, नेपाल में स्थित जनकपुर धाम को अयोध्या से जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इस पुल का उद्घाटन और इसपर परिचालन जल्दी ही अगले महीने दिसंबर तक सुरु कर दिया जाएगा।
20 अक्टूबर 2015 से इस पुल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया था। इस पुल की एप्रोच रोड के साथ कुल लंबाई 9.06 किलोमीटर है। इस पुल पर आवाजाही शुरू होने के बाद मोतिहारी और गोपालगंज को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। यह पुल गंडक नदी के ऊपर 1.5 किलोमीटर लंबी है। 2012 में जब इस पुल के निर्माण कार्य पर मोहर लगी थी तब इस पुल को बनाने के लिए 263 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।
इस पुल के बनने की तारीख वर्ष 2015 रखा गया था लेकिन उस वर्ष काम पूरा ना होने के कारण वर्ष 2019 तक तक वक़्त मिला था इंजीनियर को। समय पर पुल ना बन पाने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि जमीन अधिकरण, इत्यादि। इस पुल पर फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है इसको मिलाकर फुल की कुल चौड़ाई 12 मीटर बताई जा रही है। स्कूल को जमीन से ऊपर उठा रखने के लिए 25 पिलरों का इस्तेमाल किया गया है।