केंद्रीय बजट में बिहार को मिला खास तोहफा….
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2020-21 में 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर बिहार के लिए आपदा प्रबंधन और स्थानीय निकायों की अनुदान राशि में तीन गुनी तक की वृद्धि की है. पहली बार पंचायती राज को प्राप्त होने वाली पांच हजार 18 करोड़ की राशि तीनों संस्थाओं जिला पर्षद, प्रखंड समिति और ग्राम पंचायतों को मिलने जा रही है.
इसके अतिरिक्त 2020-21 के बजट में पहली बार बिहार की आंगनबाड़ी केंद्रों को केंद्र से अतिरिक्त पोषाहार के लिए मिलने वाली राशि के अलावा 664 करोड़ रुपये मिलेंगे ताकि कुपोषण को कम किया जा सके.
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए 2020-21 में मिलने वाली एक हजार 888 करोड़ में पहली बार केंद्र सरकार ने 80 प्रतिशत राशि आपदा का मुकाबला करने और 20 फीसदी राशि उसे रोकने पर खर्च करने का प्रावधान किया है. पंचायती राज संस्थाओं को मिलने वाली 50 फीसदी राशि को अपनी योजना के अनुसार तीनों संस्थाएं खर्च कर पायेंगी, जबकि शेष 50 प्रतिशत राशि स्वच्छता और पेयजल से जुड़ी योजनाओं पर खर्च होंगी.