मिड डे मील कर्मियों को अब मिलेगा इतने रुपयों का मानदेय
नए वर्ष के पहले महीने के खत्म होने के साथ साथ मिड डे मील कर्मियों को मिला इस वर्ष का सबसे बड़ा उपहार। जिस मानदेय में बढ़त के लिए लोग आशा से सरकार की ओर देख रहे थे आखिर कार उसमे बढ़त हो ही गई।
इतना हुआ है बढ़त
राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति के तहत संविदा पर कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मचारियों के मानदेय में 15% की वृद्धि की गयी है। सबसे अधिक मानदेय मिलेगा एकाउंट अफसर को, ₹6026 कि बढ़ोतरी। इसके अलावा सबसे कम मानदेय में बढ़त हुई है चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों कि, ₹1800 कि। राज्य मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनोद सिंह की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है जिसमें यह साफ कहा गया है कि यह मानदेय में बढ़ोतरी 1 फरवरी 2020 से लागू कर दिया जाएगा। डाटा अफसर सिस्टम प्रशासक का मानदेय ₹49,545, सहायक कार्यक्रम समन्वयक और न्यूट्रीशन अफसर का मानदेय ₹45,206, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का मानदेय ₹14,800।