बक्सर में हुए वारदात का हुआ खुलासा, पुलिस ने सुलझा लिया ये रहस्यमय केस

बिहार के बक्सर में लड़की को गोली मारकर जला देने की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस का कहना है कि बाप ने ही बेटी की हत्या की थी। शादीशुदा बेटी के प्रेमी के साथ भागने से पिता नाराज था। पहले उसने बेटी की गोली मारकर हत्या की। इसके बाद बेटी की लाश को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

बता दें कि बक्सर में तीन दिसंबर को उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात लड़की की लाश खेत में अर्धजली हालत में मिली थी। पुलिस को लड़की के शव के पास से गोली का एक खोखा भी मिला था।

विभिन्न संगठनों ने अपने-अपने ढंग से सड़कों पर आक्रोश प्रदर्शित करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग के साथ ही बक्सर बंद बुलाया था, जिसका असर भी देखा जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं ने आक्रोश मार्च निकालकर हत्यारों की अति शीघ्र गिरफ्तारी तथा मामले का खुलासा करने की मांग प्रशासन से की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *