वायुसेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, 12वी पास भी ले सकते है भाग, ऐसे करना है आवेदन
भारतीय वायुसेना(IAF) करने हा रही है बड़ी भर्ती जल्दी ही, इसके अन्तर्गत वायुसेना 12 वी पास छात्रों को देगा नौकरी। इस नौकरी के लिए भारतीय व नेपाली अविवाहित अभ्यर्थी फार्म को भरकर परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी और फॉर्म भरने के लिंक के लिए नीचे पढ़े…
IAF से जुड़ने की योग्यता
सभी विद्यार्थियों को कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। यानी कि उनका जन्म 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। (अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योगिता अलग-अलग है जिसे हम आगे बताएंगे)
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
• ग्रुप X (एक्स): इस पद के लिए अभ्यर्थियों को 12/इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है और साथ में गणित भौतिकी और अंग्रेजी में 50% अंक होना और साथ ही कुल अंक भी कम से कम 50% होना जरूरी है।
• ग्रुप Y:यह पद ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन का है। इस पद के लिए 12/इंटरमीडिएट में अंग्रेजी में 50% अंक और कुल अंक भी 50% के साथ फॉर्म भर सकते है।
• ग्रुप Y (मेडिकल): इस पद के लिए 12/इंटरमीडिएट में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी में 50% अंक और कुल अंक भी 50% के साथ फॉर्म भर सकते है।
ऐसे भरे फॉर्म को
इस भरने के लिए इस लिंक पर जाएं – www.airmenselection.cdac.in या www.careerindianairforce.cdac.in
फॉर्म भरने की तारीख: 02 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 तक है।

