दरभंगा एम्स को केंद्र सरकार ने दिखाई हरी झंडी…

दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर केंद्र सरकार की अंतिम झिझक को बिहार सरकार ने अब खत्म करा दिया है।  जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। पहले केंद्र का मानना था कि प्रस्तावित एम्स के लिए डीएमसीएच के हेरिटेज भवन का इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए केंद्रीय कैबिनेट से दरभंगा में एम्स को मंजूरी नहीं मिल रही थी।


 बिहार सरकार को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उसने स्पष्ट कर दिया कि प्रस्तावित एम्स के लिए किसी भी हेरिटेज भवन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।  यह भ्रम इसलिए पैदा हो गया था क्योंकि दरभंगा शुरू से राज घराने से जुड़ा रहा है। यहां सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व की बहुत सारी इमारतें हैं। बिहार सरकार द्वारा यह स्पष्ट कर देने के बाद एम्स निर्माण की अंतिम बाधा भी अब दूर हो गई। दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर आने वाली बाधाओं को बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने जल्द दूर करने का भरोसा केंद्रीय टीम को दिया था।


दिसंबर 2019 में डीएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कुछ बिंदुओं पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे एम्स निर्माण में बाधक बताया था। इसमें एनएच से कनेक्टिविटी, रेलवे ओवरब्रिज, जलजमाव और सुगमतापूर्वक सड़क संपर्क नहीं रहने की बात कही थी। लेकिन, जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद केंद्रीय टीम संतुष्ट हो गई है।

गौरतलब हैं कि वर्ष 2018 में भी दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर पहली बार तीन सदस्यीय टीम आई थी। उस समय टीम ने पूरे डीएमसीएच परिसर का निरीक्षण के साथ-साथ डॉक्टरों के साथ भी बैठक की थी। उस समय डॉक्टरों ने एम्स निर्माण में हेरिटेज भवन का मामला उठाया था।


इस बारे में दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने एम्स निर्माण को लेकर आई टीम को सभी बाधाओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है। अब एम्स निर्माण में कोई बाधा नहीं है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *