विस्तार से जानिये बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परिक्षा की तिथि के संदर्भ में
बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (State Teacher Eligibility Test) यानी STET की तिथि की घोषणा कर दी गई है. ये 7 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishor) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की परीक्षा का कट ऑफ सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 50 प्रतिशत, SC-ST और दिव्यांग के लिए 45 प्रतिशत कट होगा।
विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। जिसमें सामान्य वर्ग के पुरूषों के लिए 37 वर्ष, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष उम्र सीमा है। वहीं, पिछड़ा और अति पिछड़ा के लिए पुरुष और महिला दोनों के लिए 40 वर्ष उम्र सीमा रखी गई है।

