मैट्रिक व इंटर प्रमाण पत्र पाए ऑनलाइन, पिछ्ले 7 साल का हुआ अपलोड, जाने कैसे करे इसे डाउनलोड
बिहार के छात्रों को मीट्रिक व इंटर का प्रमाण पत्र के लिए ये दर दर भटक न पड़ता है। कुछ का प्रमाण पत्र खो जाने की भी खबर हमें आए दिन मिलती है। इसी समस्या से निपटने के लिए बीएसईबी यानी कि बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक के प्रमाण पत्र को ऑनलाइन वितरित करने का फैसला लिया है। इसके लिए पिछले 7 साल के सभी प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन डाला गया है, जिसे छात्र आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे पढ़ें…
क्या क्या जानकारी देकर मिलेगा रिजल्ट
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इन जानकारियों को देने के बाद आपको प्रमाण पत्र मुहैया कराया जाएगा:
*वर्ष (जिस वर्ष आपकी परीक्षा हुई थी)
*क्लास (जिस वर्ग की आप ने परीक्षा दी थी)
*परीक्षा का प्रकार (वार्षिक, कंपार्टमेंटल, पूरक या पुराना कोर्स)
*रोल कोड
*रोल नंबर
ऐसे पाएं अपना प्रमाण पत्र
अगर आप अपना मैट्रिक या फिर इंटर का प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम द्वारा निकालना चाहते हैं तो आपको इस लिंक पर जाकर निकालना होगा।
लिंक :
http:// http://biharboardonline.bihar.gov.in/matric-intermediate-results
इस लिंक के माध्यम से वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक के बीच में जितने भी इंटर व माध्यमिक परीक्षा हुई है उन सभी की प्रमाण पत्र परीक्षार्थियों को आसानी से प्राप्त हो सकेगा। सरकार का पहले 25 वर्ष तक के रिजल्ट को ऑनलाइन पहुंचाने का लक्ष्य था लेकिन अब तक केवल सरकार 7 वर्ष तक के प्रमाण पत्र को ऑनलाइन अपलोड कर सका है।

