परीक्षा: बिहार बोर्ड 2020 का कार्यक्रम जारी, जानिए कब इंटर और 12वी कि परीक्षा का डेट…
बीएसईबी (BSEB) ने सोमवार को 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा की तारीख मीडिया से साझा की। बीएसईबी के चेयरमैन ने यह बताया कि 3 से 13 फरवरी 2020 तक इंटर की परीक्षा ली जाएगी और 12वीं की परीक्षा के लिए 17 फरवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 तक का समय दिया गया है।
बीएसईबी के मुताबिक इंटर कि परीक्षा 3 से 13 फरवरी तक दोनों पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक चलेगी और दूसरी पाली 1:45 से 5:00 बजे शाम तक चलेगी। यह सभी जानकारी बिहार बोर्ड केअध्यक्ष आनंद किशोर जी ने मीडिया से साझा किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय भी दिया जाएगा।
इसके अलावा 12 वीं की परीक्षा 17/02/2020 से 24/02/2020 तक लिया जाएगा। इस परीक्षा में भी दो पाली में परीक्षा ली आएगी। पहली पाली की समय सीमा होगी – सुबह 9:30 से 12:15 तक और दूसरी पाली 1:45 से शाम के 4:30 बजे तक ही कि जाएगी। इसके अलावा इस परीक्षा में भी विद्यार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा।

