बिहार दरोगा भर्ती और STET पर सरकार का बड़ा बयान
चारो तरफ बिहार बन्द कि खबरों के बीच बिहार दरोगा भर्ती में शामिल होने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार ने कल ऐलान कर दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए दरोगा भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर को ही लिया जाएगा। इसके साथ साथ STET कि परीक्षा की तिथि भी 28 जनवरी ही होगी, इसमें भी कोई बदलाव नहीं आएगा।
इन परीक्षाओं के बारे में अहम जानकारी
बिहार दरोगा भर्ती के लिए 36 जिलों में 495 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया है। जब मैं परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या है 5 लाख 86 हजार। कितने बड़े संख्या में केवल बिहार के छात्र ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यो से आने वाले छात्र भी है, जिनकी संख्या 80,000 तक है। इस 80 हजार बच्चों में से अधिकतम बच्चे हमारे पड़ोसी राज्य यूपी और झारखंड के हैं। सरकार की कोशिश रही है कि सभी परीक्षार्थियों को उनका होम सेंटर मिल सके ताकि आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हो।

