स्वास्थ्य के मामले में बिहार सबसे नीचे और केरल सबसे उप्पर, नए शोध में पाया गया
भारत के नितिआयोग कि एसडीजी (सस्ता एवं टिकाऊ स्वस्थ विकाश का लक्ष्य) के अनुसार बिहार आया सबसे निचले स्थान पर, सीर्श स्थान को प्राप्त किया है केरल ने। नितिआयोग कि एसडीजी हर वर्ष भारत के राज्यो में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति के आधार पर उनके प्रदर्शन को आंकता है।
सोमवार को जारी किए गए वर्ष 2019 के रैंकिंग के बाद नीति आयोग के अधिछक ने अपना बयान जारी के कहा कि, “स्वास्थ्य के मोर्चे पर दक्षिणी राज्यों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।नीति आयोग के एसडीजी सूचकांक 2019 में पश्चिम बंगाल (14वां रैंक) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा, लेकिन शैक्षणिक स्तर को देखते हुए राज्य को तीन बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों में होना चाहिए।“
बिहार के इतने खराब प्रदर्शन का पूरा जिम्मा बिहार सरकार यानी कि नीतीश कुमार को जाता है। लेकिन इसमें गौर करने वाली बात यह भी है कि, पिछ्ले सरकारों के तुलना में नीतीश कुमार की देख रेख में बिहार का उन्नति हजार गुना अच्छा हुए है। जानकारों का कहना है कि बिहार में बदलाव हमे जल्द दिखने को मिलेगा।

