बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अपनी पार्टी पर बमके, जानिए पूरी खबर।
खबर बिहार के बेगूसराय से है, मंगलवार को गिरिराज सिंह का एक बयान काफी चर्चा में है, उन्होंने एक ट्वीट के जरिए यह बयान दिया। वेे बोलते हैं कि, “बेगूसराय में अपराध चरम पर हाल यह है कि एक हत्या पीड़ित से मिलने जाता हूं तबतक दूसरी हत्या हो जाती है,पिछले 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली है जिसमें 7 मौत हुई है।
बजलपुरा,तेघड़ा में सुजित के पीड़ित परिवार से मिला।
इस तरह से नहीं चलेगा आज पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात करूंगा।”
27 अक्टूबर यानी दीपावली की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों समेत 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी सिलसिले में गिरिराज सिंह बेगूसराय मैं मीटिंग करने पहुंचे थे लेकिन उस मीटिंग में ना डीएम आए ना ही कोई सिविल सर्जन नजर आए। गिरिराज सिंह ने फिर पुलिस एसपी के साथ ही मीटिंग किया और पुलिस एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगली बार ऐसी कोई घटना वह होने नहीं देंगे। इसी बात को लेकर उन्होंने बिहार सरकार पर उंगली उठाई।

