BPSSC SI और दरोगा रिजल्ट का आखिर क्या किया सरकार ने, पढ़ें और जानें
दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए हुए संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सरकार का बड़ा खुलासा। (BPSSC SI Prelims 2019) बीपीएसएससी कि परीक्षा का रिजल्ट वर्ष 2020 के जनवरी माह के अंतिम में अभ्यार्थियों के सामने रखा जाएगा। हालांकि पुलिस अवर सेवा आयोग के मुताबिक प्रारंभिक लिखित परीक्षा के परिणाम आने में 1 महीने का वक्त लगेगा। पुलिस अवर सेवा आयोग के मुताबिक 22 दिसंबर को आयोजित किए गए इस परीक्षा में करीब 500000 बच्चों ने शामिल होकर इस की शोभा बढ़ाई थी।
किस तरह होती है चयन
इन परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया इन चरणों में पूरी होती है। पहला होता है लिखित परीक्षा विषय मुख्य परीक्षा भी कहा जाता है चयन के लिए। पद के लिए 20 गुना यानी कि 50000 के लगभग बच्चों का चयन किया जाएगा मुख्य परीक्षा के लिए। जिसके बाद हम पता बाजार बच्चों को मुख्य परीक्षा के आधार पर दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर चयन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए पूरे बिहार राज्य में 495 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 5.86 लाख बच्चों ने शामिल होकर परीक्षा में भाग लिया था।

