नौसेना की शान बनी बिहार की बेटी शिवांगी

2 दिसंबर बिहार और पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व का दिन था। सोमवार को शिवांगी को नौसेना के आला अधिकारियों से पायलट बनने का पद मिला। विशेषज्ञों की मानें तो, महिला शक्तिकर्न के लिए एक बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है।

शिवांगी हमारे बिहार की बेटी है, को मुजफरपुर जिले से आती है। उनको पायलट का पद मिलने के वक़्त शिवांगी ने अपने भाषण में कहा कि, ” मैं बहुत लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी और आखिरकार यह मौका आ ही गया। इसलिए यह एक शानदार पल है। मैं अपने प्रशिक्षण के तीसरे चरण को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।”

शिवांगी उराएंगी नौसेना की ताकतवर लड़ाकू विमानों को जैसे की, मिग 29 के और बोईंग प81 नेपच्यून। पूरे दुनियाभर में भारत ने एक मजबूत संदेश दिया है कि, हमारे भारत में जितना लडको का सम्मान किया जाता है उतना ही लड़कियों का भी किया जाता है। शिवांगी से प्रेरित होकर आने वाले भविष्य में कई और लड़कियां बाहर आकर सम्मानित नौकरियां पाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *