बिहार: 20 नवंबर से दीघा से सोनपुर को जोड़ने वाले जेपी सेतु पर फिर से भारी वाहनों का यातायात शुरु होने वाला है..
खबर है कि, इस पुल पर 20 नवंबर को रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक भारी वाहन चलाने की तैयारी की जा रही है। दीघा से सोनपुर को जोड़ने वाले जेपी सेतु को एक बार फिर यातायात के लिए दुरुस्त कर लिया गया है, कुछ काम अभी भी बाकी है लेकिन 20 नवंबर तक काम पूरा हो जाने की पूरी उम्मीद है।
पटना और उसके आसपास के जिलों में भारी जाम लगने के कारण इस फैसले को लिया गया है। सूत्रों की माने तो इस फैसले के बाद भारी वाहन जे पी सेतु से जाने के कारण पटना व उसके आसपास के जिलों में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगा। पिछले कुछ दिन पहले गांधी सेतु में अवैध भारी वाहनों की एंट्री कराई जा रही थी, जिसके रोक के बाद आसपास जाम की समस्या और भी बढ़ गई।
हालांकि खबर यह भी है कि खाली ट्रक या कोई भी भारी वाहन जो खाली जा रहा हो उसे गांधी सेतु से जाने की अनुमति मिलेगी यह अनुमति 20 नवंबर से लागू हो जाएगी। तब तक के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बाकी बचे सारे वजनदार बड़े गाड़ियों को जेपी सेतु से होकर गुजरना पड़ेगा।

