एक नंबर से सारी जानकारी पा ले बिजली बिल के बारे में
बिहार में रहने वाले लोग आज भी बिजली बिल भरने में कुछ दिक्कत होगी सामना करते हैं। जैसे कि बिजली बिल गुम हो जाना बिजली बिल कितनी आई है इस राशि का ना पता होना वगैरा वगैरा और खासकर ऐसी दिक्कतें बुजुर्ग लोगों को आती है जो अकेले रहते हो।
ऐसे दिक्कत से उबरने के लिए बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी की हिस्सेदार कंपनी साउथ एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने एक नंबर का की शुरुआत की है जिस पर आप मिस कॉल देकर देकर अपनी बिजली बिल की राशि या बिजली बिल में बकाया राशि की जानकारी तुरंत अपने फोन पर पा सकते हैं। यह नंबर है – ” 7666008833 “।
जानिए क्या क्या जानकारी आप ले सकते है इस से?
ऊपर दिए गए नंबर पर मिसकॉल डिटेल ही आपको अपने बिजली बिल की बकाया राशि तुरन्त पता लग जाएगी। इसके अलावा आपको बिजली बिल भरने की अंतिम तिथि भी पता लग जाएगी। अब तक 12 लाख 54 हजार 354 लोगो ने इस नंबर का इस्तेमाल कर लाभ पाया है, आप भी आज ही इससे जुड़ कर लाभ पाए।

