कन्हैया कुमार ने पूर्णिया में CAB के खिलाफ बुलाया जन सैलाब
आज बिहार के पूर्णिया में जय सैलाब देखने को मिला, इस जनसैलाब का नेतृत्व कर रहे हैं प्रसिद्ध छात्र नेता कन्हैया कुमार। इस रैली का मुख्य उद्देश्य है मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे CAB बिल के खिलाफ आवाज उठाना। कन्हैया कुमार इस रैली के दौरान बिहार के लोगों को दिखाना चाहते हैं कि बिहार में भी क्या बिल के खिलाफ काफी लोग अब आगे आने को तैयार है।
आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं, किस प्रकार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है

इसी बीच का कन्हैया कुमार ने छात्रों से कहा है कि इस रैली में किसी प्रकार के हंगामा ना करें इसे शांतिपूर्ण बनाए रखें। इसके बाद कन्हैया कुमार ने अपनी रैली में कहा कि, “यदि आप हमें नागरिक नहीं मानते हैं, तो हम आपको सरकार नहीं मानते हैं। संसद में आपका बहुमत हो सकता है; हमारे पास सड़क पर बहुमत है। यह लड़ाई हिंदुओं या मुसलमानों की नहीं है”।
आगे दिल्ली मी हुए हाल के घटना क्रम के बारे में कहा कि, जब पुलिस छात्रों पर आंसू का इस्तेमाल करती है, तो देश भर के छात्रों को एकजुट रहने की जरूरत है, लेकिन शांति से विरोध करें और सरकार को बताएं कि एनआरसी की जरूरत नहीं है। “यह देश बचाने के लिए एक लड़ाई है, हमे प्रज्ञा ठाकुर जैसी सोच वाली देश नहीं चाहिए”। इस रैली में आने वाले सभी बिहार के पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के सीमांचल जिलों के छात्र है। कार्यक्रम का आयोजन एनआरसी के खिलाफ बनाए गए संयुक्त मंच द्वारा किया गया था।

