नियोजित शिक्षकों ने सरकार से की अंतरजिला स्थानांतरण की मांग…
नियोजित शिक्षकों ने सरकार से बिना शर्त अंतरजिला ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग की है। इस मामले पर परिवर्तनकारी माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री व अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। संघ ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों को सुविधाजनक स्थानों पर बिना शर्त अंतर्जिला स्थानांतरण की ऐसी व्यवस्था हो, जिसमें नियोजन इकाई के जिला या प्रमंडल स्तर की कोई बाध्यता, शादी या बीमारी जैसी कोई शर्त नहीं हो।
संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि 34540 कोटि और पुराने शिक्षकों की भांति सरकार को ऐच्छिक स्थानांतरण का मौका नियोजित शिक्षकों को भी मिलना चाहिए। बेरोजगारी के कारण युवक युवितियों ने दूर दराज में शिक्षक पद पर योगदान दिया है, लेकिन कई स्तर पर इन्हें परेशानी हो रही है। शिक्षकों की मानसिक और शारीरिक परेशानी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है। इसलिए सरकार गंभीरता से स्थानांतरण सुविधानुसार करे।

