बागी हुए नीतीश के करीबी प्रशांत किशोर, कहा झूट बोलते है नीतीश कुमार।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच ट्विटर पर चल रही जुबानी जंग को मिल गई तेजी जब प्रशांत किशोर ने सबसे सामने ट्विटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को का दिया झूठा। इस बयान के बाद मानो बिहार की सियासत गर्म हो गई, नीतीश जी के पार्टी के लोग प्रशांत जी के खिलाफ बोलने लगे। जाने पूरी बात…
प्रशांत किशोर ने यह कहा…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि, अमित शाह के कहने पर ही उन्हें पार्टी में रखा था। इस बयान से प्रशांत किशोर को लगी तीखी मिर्ची जिसके बाद इस बयान पर पलट वार करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, “मुझे JDU में क्यों और कैसे लेकर आए इस बारे में झूठ बोल रहे हैं। अपने ही रंग में रंगने की बेहद खराब कोशिश कर करे हैं। लेकिन अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन यह भरोसा करेगा कि अभी भी आपमें इतनी हिम्मत है कि अमित शाह द्वारा भेजे गए आदमी की बात न सुनें?”
इसपर मुख्यमंत्री जी ने पलट वार करते हुए कहा कि, ” प्रशांत किशोर को पार्टी में रहना है तो रहें नहीं तो जाएं। अगर उन्हें रहना है तो पार्टी के बुनियादी ढांचे को स्वीकार करना होगा। नीतीश कुमार ने पटना में एक संवादाता सम्मेलन में कहा कि सब लोग आज़ाद हैं अपनी अपनी राय रखने के लिए।”

