बिहार का लड़का जापान में लाखो की नौकरी पा कर मा बाप के आंखो में ले आया खुशी के आंसू , पूरा बिहार गरव के रहा है इसपर
पूरे देश में आजकल बिहारी बच्चो के मेहनत बाकी सभी बच्चो से जायदा उभर कर आ रही है। ऐसा माना भी जाता है और सच भी है कि बकियो के मुकाबले बिहारी बच्चे जायदा मेहनती और लगन से पढ़ते है जिस कारण वह बेहतरीन जॉब पैकेज ले जाते है।
इसी सब चर्चा के बीच हमारे बिहार के एक बेटे ने जापान में लाखो का जॉब ऑफर पा कर फिर इतिहास रच दिया। यह खबर है भागलपुर वासी चिंतन वत्य झा की को अपनी पढ़ाई के तीसरे साल में थे जब उन्हें यह नौकरी खोजते हुए आई। चिंतन आईआईटी खड़गपुर के छात्र है। इनकी नौकरी लगी है जापान में इस्थ सीबीएस टेक्नो कंपनी लिमिटेड जो जापान में टॉप लेवल की कंपनियों में से एक है और यह नौकरी पाना कोई बच्चो का खेल नहीं।
चिंतन के सीबीएस टेक्नो कंपनी लिमिटेड में नौकरी लगने के बाद भारतीय रुपया में 37लाख की वार्षिक पैकेज मिली है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। चिंतन ने हमसे बातचीत के बाद बताया की जिस दिन मेरा सिलेक्शन हुआ उसी दिन मा और पिताजी की शादी का सालगिरह था और मेरे खबर देते ही वे लोग झूम उठे।

