नया किसान सम्मान निधि: राज्य के कुल 2 लाख किसानों को 6 हजार रूपए मिलने वाले हैं…
राज्य के 532 गांव में एलजी कोड ना मिलने के कारण कई किसान राज्य के किसान सम्मान निधि से वंचित हो चुके थे। इनकी कुल संख्या दो लाख के करीब बताई जा रही है। लेकिन वंचित हो चुके किसानों के लिए यह सुखद खबर है, सभी 200000 किसानों को बिहार सरकार अब 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के अंतर्गत देने जा रही है।
पंचायत राज विभाग द्वारा एलजी कोड किसानों को नहीं देने पर कृषि विभाग ने केंद्र सरकार से डमी एलजी कोड की मांग की है। इसके मिलते ही सभी 200000 किसानों के बीच इसको बांटा जाएगा जिससे किसान सम्मान निधि के अंतर्गत उन्हें पैसे जल्द से जल्द मिल पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया के तहत देशभर के सभी गांव को अपना अपना एलजी कोड मिला है। जिससे वह कृषि सम्मान निधि से जुड़ सकेंगे।
लेकिन बिहार राज्य के 532 गांव के एलजी कोड नहीं बन पाए थे जिस कारण राज्य के कृषि विभाग ने 1 लाख 92 हजार आवेदनों को वापस लौटा दिया था। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि, वे अपने आवेदन को एलजी कोड के साथ दोबारा भेजें ताकि उनको उनके हक का पैसा मिल सके। किसान सम्मान निधि के अंतर्गत करीब 70 नाम किसानों ने अपना आवेदन जमा किया था। इसमें से 1572 करोड़ रुपये का हो चुका है भुगतान और 4.40 करोड़ भुगतान की प्रक्रिया पूरी।

