10 बैंकों का हुआ विलय, देश में रह गई 12 सरकारी बैंक
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कई बैंकों के आपस में विलय का ऐलान किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूनाइटेड बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और पंजाब नेशनल बैंक (PNB, OBC and United Bank) का विलय होगा। दूसरी तरफ, केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का भी आपस में विलय किया जाएगा। इसी तरह यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी विलय किय़ा जाएगा। इंडिय़न बैंक और इलाहाबाद बैंक का भी आपस में विलय होगा। केंद्र सरकार के इस बड़े ऐलान के साथ ही अब देश में सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो फ़ैसले लिए थे, उन पर अमल की शुरुआत हो गई है। बैंक और NBFC के 4 टाइअप हुए।
आपको बता दे की निर्मला सीतरामण ने कहा है कि आने वाले 5 साल में देश को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन बैंकों का होना जरूरी है।
फिर से आपको जानकरी दे दे की किन बैंकों का विलय हुआ है:
- पीएनबी, ओबीसी और यूनाइटेड बैंक।
- इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक।
- यूनियन बैंक आफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कारपोरेशन बैंक।
- केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक।

