प्राथमिक शिक्षकों की भर्तियां भर्ती के लिए आवेदन की सीमा 23 तक
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने अपने बयान में यह कहा कि, बिहार राज्य में खाली पड़े एक लाख से भी ऊपर शिक्षकों के पदों को जल्द से जल्द भरा जाए और इस पद के नियुक्ति के लिए आवेदन की समय सीमा को बढ़ा कर 23 नवंबर तक कर दी गई है।
डॉ रंजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को ही सभी जिला को पदाधिकारियों को आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की जानकारी दे दिया है। पिछले नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन 9 नवंबर तक जमा किया जा सकता था। एक लाख प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का यह नोटिफिकेशन सरकार ने 5 जुलाई को ही घोषित कर दिया था। 5 जुलाई की अधिसूचना के अनुसार आवेदन जमा करने की समय सीमा 25अगस्त से 26 सितंबर तक ही थी।
4 अक्टुबर को जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन पत्र 9 नवंबर तक आखरी जमा करने की तिथि थी जिसको बढ़ा कर 23 नवंबर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अब यह तिथि को फिलहाल नहीं बढ़ाया जाएगा, आवेदन करने के लिए ये आखरी मौका है।

