नौकरी: बिहार में अगले वर्ष से डीटीओ(DTO) के चयन के लिए बीपीएससी(BPSC) परीक्षा का सहारा लिया जाएगा।
रविवार को खबर आई है कि, अगले वर्ष 2020 से परिवहन अधिकारी, यानी कि डीटीओ(DTO) की भर्ती बीपीएससी(BPSC) परीक्षा द्वारा होगी। इसको लागू करवाने के लिए राज्य कैबिनेट में मंजूरी पाना जरूरी है। इसके लिए परिवहन विभाग ने जिला परिवहन पदाधिकारी ने कैडर प्रारूप को तैयार कर लिया है। इसको तैयार करने के लिए पहले कैडर कमेटी का गठन किया था।
परिवहन अधिकारी यानी डीटीओ कैडर बनाने के लिए विभाग वर्ष 2010 से लगा हुआ था, लेकिन इनसे पूरा नहीं कर पाया जो कि अब इस वर्ष 2019 में बनकर तैयार है। अफसरों की भारी कमी के कारण डीटीओ के पास केवल 2 जिलों का प्रभार था। अब तक बिहार प्रशासनिक अधिकारी ही डीटीओ के पद पर तैनात किए जाते थे। कैडर के राज्य कैबिनेट में मंजूरी पाने के बाद परिवहन विभाग अपने पद अधिकारी तैनात कर पाएंगे।
बिहार परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मीडिया के समक्ष अपने बयान में कहा कि,“डीटीओ पद पर अब बिहार लोक सेवा आयोग से सीधी बहाली होगी। परिवहन विभाग कैडर का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब इसे राज्य कैबिनेट में भेजा जाएगा।”

