बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 3 फरवरी से, कुछ अहम जानकारियां सामने आई है!, विस्तार से पढ़े

परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा की तारीख 3 फरवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक रखा गया है। इस परीक्षा में कुल 1200000 बच्चे शामिल होंगे, जिनके लिए 1283 परीक्षा केंद्र बने है, राजधानी पटना में कुल 82 केंद्र बने है अकेले।

बच्चो पे बाज जैसी नजरो से रखा जाएगा ध्यान
किसी दूसरे के नाम से परीक्षा देने वालो पे कसा है सिकंजा, क्योंकि अब बच्चो कि परीक्षा होगी ओएमआर (OMR) सीट पर जिसपर बच्चो की तस्वीर भी लगी होगी। इसके अलावा बीएसईबी का आदेश है कि हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जायेगी। इसके अलावा हर जिले के डीएम को भी कहा गया है अपने स्तर पे निगरानी रखा जाए।

ऐसे नहीं किया तो निकाल दिए जाएंगे परीक्षा से
परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले और 2 घंटे बाद तक धारा 144 लगी रहेगी। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले केंद्र पहुंचना होगा सभी बच्चो को, देरी होने पर किसी की नहीं सुनी जाएगी और परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

इन नियमो को भी पढ़ ले
हर बच्चे के उत्तर पत्रिका पर उनकी तस्वीर लगी होगी, अगर तस्वीर धुंधली हुई तो उन्हें अपना आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा। परीक्षा में 15 मिनट अलग से मिलेंगे प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए। ध्यान रहे बच्चो कि दो बार जांच कि जाएगी, पहला होगा प्रवेश द्वार के निकट और दूसरा परीक्षा कमरे में प्रवेश के वक़्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *