बिहार यूपी को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग2 का पुल हुआ ध्वस्त…

बिहार व उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर कर्मनाशा के समीप पुल ध्वस्त हो गया। जिससे बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। एनएचआई ने पुल या पीलर निर्माण होने तक भारी वाहनों के परिचालन पर अगले आदेश तक बंद रहेगी। पीलर को तैयार करने में कई महीने भर का समय लग सकता है। एक ही पीलर पर दोनों साइड के पुल बनाए गए थे। ऐसे में अप-डाउन लाइन दोनों पुल पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सासाराम से बनारस जाने वाले छोटे वाहनों को पुराने पुल के सहारे पास कराया जा रहा है। पुराने पुल से भारी वाहनों का प्रवेश हुआ तो वह भी ध्वस्त हो जाएगा। इस कारण पुराने पुल से सिर्फ छोटे वाहनों को पास कराया जा रहा है।

शुक्रवार की देर रात पुल के पीलर दोनों साइड में पूरी तरह दरक गया है। एनएचआई समेत सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी पुल का मुआयना करने में जुटे हैं। पुल के ध्वस्त होने से बिहार-उत्तर प्रदेश व्यवसायियों का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। सासाराम से बनारस जाने वाला बालू कारोबार प्रभावित है। टॉल प्लाजा पर राजस्व का नुकसान हुआ है। लेकिन पुल ध्वस्त होने से भारी वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। कोलकता से आने वाले पर्यटकों व आमलोगों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में जाने में मुश्किल होगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्मनशा के समीप पीलर टूटने से भारी वाहनों के परिचालन पूरी तरह बंद हो गए हैं। टॉल प्लाजा पर भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। इससे राजस्व पर काफी असर पड़ रहा है।

एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि ध्वस्त पुल की जांच होगी। इसके लिए सेंट्रल रोड विशेषज्ञ की टीम पुल ध्वस्त से संबंधित हर बिंदुओं पर जांच करेगी। एनएचएआई के अधिकारियों ने विशेषज्ञों को बुलाया है। जांच टीम हर बिंदू पर पड़ताल करेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *