दिव्यांग और शहीदों के बच्चों को मिला वरदान, परीक्षा की तारीख, जगह सब मिएगा मनपसंद, कैलकुलेटर तक ले जा सकते हैं
नए वर्ष आते ही बिहार के देव्यांगो और शहीदों के बच्चों को मिला सरकार और शैक्षणिक बोर्ड की तरफ से एक अमूल्य उपहार। अब जो लोग देश सेवा में अपनी जान गवा चुके हैं उनके बच्चे अपनी परीक्षा की तारीख समय और जगह खुद चुन सकते हैं। इसके अलावा विकलांग/ दिव्यांग विद्यार्थी परीक्षा में केलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। और साथ ही यह भी के सकते है अब…
इस शैक्षणिक बोर्ड ने दी है यह सुविधा
इस शुभ काम की शुरुआत सीबीएसई (CBSE) ने की है, सीबीएसई के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस छूट का बच्चे इस्तेमाल कर सकते हैं। सीबीएसई के मुताबिक अगर शहीद हो चुके व्यक्ति के बच्चे अपने शहर में या किसी दूसरे शहर में परीक्षा देना चाहे तो वह दे सकते हैं। या कोई बच्चे अगर चाहे किसी विषय की परीक्षा निश्चित किए गए दिन के बाद दें तो उन्हें पहले इस बात की जानकारी अपने स्कूल को देनी होगी और उनके स्कूल को इस बात की लिखित जानकारी 31 जनवरी 2020 तक रीजनल ऑफिस में भजेनी होगी।
दिव्यंगो को यह सुविधा
इसके अलावा सीबीएसई ने यह भी कहा है कि दिव्यांग बच्चे सिंपल केलकुलेटर(Simple Calculator) यानी कि जिसमें केवल जोड़, घटाव, गुणा और भाग होता हो। वह इस तरह के केलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उनको पहले स्कूल को इसके लिए आवेदन देनी होगी।

