बिहार: नीतीश कुमार ने दावे से कहा 2020 तक वह सभी पंचायत में 12वीं तक की पढ़ाई शुरू करवा देंगे..
खबर है कि, सोमवार को नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि राज्य के 6000 पंचायतों में 12वीं की शिक्षा प्रारंभ की जा चुकी है और बाकी बचे पंचायतों में 2020 तक 12वीं की शिक्षा शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए काम में तेजी लाया जाएगा।
भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने यह बयान दिया। आगे उन्होंने कहा कि, “जब हमने काम संभाला तो प्रजनन दर 4.3 था जो अब घटकर 3.3 पर आ गया है। हर दस साल पर बिहार की आबादी करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। एक किलोमीटर के अंदर हमारी जो आबादी है वह सिंगापुर को छोड़कर दुनिया के अन्य किसी भी स्थान पर नहीं है।”
बिहार के प्रजनन दर को कम करने पर नीतीश कुमार ने जोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद महिला सशक्तिकरण के मिसाल बने और उन्होंने महिलाओं का ही हमेशा पक्ष लिया। नीतीश कुमार का यह दावा रहा कि, वह बिहार की उन्नति के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की दिए गए शिक्षा पर ही आगे बढ़ रहे हैं।

