बिहार में जन्मे प्रो एच.सी.वर्मा को पद्मश्री आवर्ड से किया गया सम्मानित,लाखो छात्रों को बनाया डॉक्टर इंजीनियर।

बिहार की दरभंगा जिले में जनमे मशूर भौतिकी के प्रोफेसर डॉ. हरिश्चंद्र वर्मा (एच.सी. वर्मा), जिनकी मशहूर किताब बच्चे बच्चे को पता है,न जाने कितने बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बने होंगे इनके किताब को पढ़ कर। आईआईटी कानपुर से पढ़ कर एमएसजी कर वही असिस्टेंट प्रोफेसर से शुरुआत कर आज इतनी बड़ी ख्याति प्राप्त किया।

बहुत सारी किताबे छपी इनकी उनमें से एक है कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स पार्ट -1 & 2 जिसके बिना कोई कॉम्पटीशन का पढ़ाई अधूरी रहती है। उनको कल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मा श्री से सम्मानित किया गया।

कहा सुना जाता है कि उन्हें बचपन मे मैथ्स और साइंस में कुछ खाश रुचि नही थी।

प्रोफेसर एच.सी.वर्मा का जन्म बिहार के दरभंगा जिला में हुआ है, पिता के शिक्षक होने के कारण उन्हें शिक्षक बनने में रुचि थी, पटना साइंस कॉलेज से इन्होंने ग्रेजुएशन कम्पलीट किया। ग्रैजुएशन करने के बाद GATE की परीक्षा पास की और आईआईटी कानपुर से MSC किया।

इनके अलावा बिहार के इन 7 लोगो को भी राष्ट्रपति द्वारा पुरुस्कार से समानित किया गया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *