बिहार के इस लड़के ने NASA को ठुकराकर देश सेवा करने की ठान ली, इस तरह मिली इसे कमियाबी

बिहार के भागलपुर के निवासी गोपाल जी जिनके नाम कर बड़े बड़े आविष्कार दर्ज है और उन्हें युवा वैज्ञानिक माना जाता है। NASA जहां हर वैज्ञानिक के काम करने का सपना होता है, उसी ने गोपाल जी को दिया काम करने का मौका लेकिन देशभक्त को देश सेवा सबसे प्यारी होती है, इस लिए उन्होंने NASA का प्रस्ताव ठुकरा दिया।

देश में वैज्ञानकों कि फौज बना रहे है गोपाल जी
गोपाल जी जिन्हें सरकार द्वारा 14 साल की उम्र में ही सबसे युवा वैज्ञानिक घोषित कर दिया गया था, वे अब अपनी तरह देश भर में युवा वैज्ञानिकों की फौज बना रहे है।

आश्चर्यजनक आविष्कार इनके
गोपाल जी के नाम अब तक कई बड़े आविष्कार दर्ज है लेकिन उनमें से इन आविष्कार को सुन कर आप चौंक जाएंगे:
1.केले के पेड़ से बिजली का उत्‍पादन
2.पानी में तैरने वाली ईंटें
3.गोपोनियम एलॉय
3.बनाना बायो सेल
4.पेपर बायो सेल
5.गोपा अलस्‍का
6.लीची वाइन
7.हाइड्रोइलेक्ट्रिक बायो सेल
8.जी स्‍टार पाउडर
9.सोलर मील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *