बिहार में सोमवार को मतदान हुआ संपन्न, 50% और लोक सभा सीट पर 45% वोटिंग हुई।
बिहार में सोमवार को एक लोकसभा व पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव, मतदाताओं ने कुल 51 प्रत्याशियों को वोट दिया। इस चुनाव में 9% की गिरावट आई है वोट में लोकसभा चुनाव के मुकाबले, यह खबर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने दी।
कहां कितनी हुई वोटिंग?
बिहार उपचुनाव में केवल समस्तीपुर सीट में 45 फीसद वोट पड़े, बाकी बचे पांच विधानसभा सीटों पर करीब 50 फीसद मतदान हुआ। विधानसभा की बात करें तो नाथनगर में 43.20 तथा बेलहर में 53.49, किशनगंज में 59.18, सिमरीबख्तिायारपुर मेें 52.50, दरौंदा में 42.20 फीसद मतदान हुआ।
चुनाव के वक़्त भी अशांति जानिए क्या हुआ…
इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है, इसी सिसिले में उपचुनाव के वक़्त माहौल खराब करने से पहले ही पुलिस ने जब्द किया 45 हथियार, एक एक्सप्लोसिव व 75 गोलियां। चुनाव से पहले प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव के सभा में हंगामा को भी विपक्ष की एक चाल बताई जा रही है और इसे चुनाव से जोर कर देखा जा रहा है।

