बिहार में 3 विशाल पुल के ऐप्रोच रोड के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा दिसंबर में, जानिए पूरी खबर…


राज्य में बनने वाले 3 विशाल पुल तक जाने वाले अप्रोच रोड बनकर तैयार हो जाएंगे दिसंबर 2019 में। इन तीनों पुलों का निर्माण बड़े-बड़े नदियों पर हो रहा है।

इसमें से कोसी पर बलवा घाट से गंडौल होकर विरोल तक अप्रोच रोड का विस्तार कर दिया जाएगा और गंडक पर चकिया,केसरिया, सत्तर घाट पुल का अप्रोच रोड भी दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। बाकी बचे एक पुल जो सोन नदी पर बन रहा है जो दाउदनगर से नासिरगंज तक जाएगा उसका अप्रोच रोड भी दिसंबर तक बन जाने की उम्मीद लगा रहे हैं अधिकारी।

इन अप्रोच रोड के बन जाने से आम लोगों को पुल पर से होकर आने जाने में सुविधा होगी। इन अप्रोच रोड के बनने में भूमि अधिकरण जैसी समस्याएं पिछले दो-तीन वर्ष से डांगरा रही है। सोन नदी पर बन रहे अप्रोच रोड की लंबाई 2.9 किलोमीटर है जो दाउद नगर से नासिरगंज तक जाती है, और इसका काम वर्ष 2014 में ही शुरू हो चुका था। लेकिन भूमि अधिकरण जैसी समस्याएं टांग ना आने के कारण इस काम को समय पर पूरा नहीं किया जा सका। इस अप्रोच रोड को बनाने की समय सीमा 2017 तक की थी, लेकिन अब इसे आखिरकार 2019 में पूरा कर सफल किया जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *