मूर्ति विसर्जन के वक़्त बुजुर्ग महिला मुखिया को गुंडों ने मारी 8 गोलियां, पुलिस देखती रह गई गुंडों को बंदूक लहराते हुए

यह भयानक खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां की समसा पंचायत की महिला मुखिया जो कि एक बुजुर्ग भी थीं, उनको सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के वक़्त जानवरो कि तरह मार दिए कुछ गुंडों ने।

घटना कुछ इस प्रकार हुआ?


मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ गुंडे महिला को भीड़ से खींच कर 8 गोलियां मार दीं। जिससे बूढ़ी महिला गंडक किनारे स्थित घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मुखिया का नाम था हेमा मौर्य, गोली लगने के बाद घटनास्थल पर मौत हो जाने के कारण इलाके में तनाव जारी है। लेकिन इस घटना में सबसे शर्मनाक बात यह हुई कि अपराधियों को पुलिस का एक प्रतिसत भी डर नहीं था, वे तो घटना के बाद हाथ में हथियार लहराते हुए चले गए।

सिनेमा की तरह की पुलिस ने एंट्री


जैसे सिनेमा मी होता है कुछ उसी तरह इस घटना में भी पुलिस आराम से पूरी वारदात खत्म होने के बाद पहुंची। घटना की खबर पाकर नावकोठी, नीमा चांदपुरा, बखरी, परिहारा ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस के आने के बाद विरोध कर शव को अपने पास रखने की मांग की, पुलिस ग्रामीणों को रोक नहीं पाई। अब सवाल यह है कि मूर्ति विसर्जन के वक़्त एक भी पुलिस कर्मी घाट पर क्यों नहीं मौजूद था?

इतनी बड़ी घटना कि जिम्मेवारी पुलिस अब कैसे लेगी यह देखने की बात है। पुलिस को घटनास्थल से थ्री फिफ्टीन को दो खोखा मिले है। घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने बमबम महतो, उसके पुत्र रंजीत महतो एवं हरेराम महतो उर्फ टुकिया पर इस हत्या में शामिल होने का शक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *