जल्दी ही निपटा ले बैंक का काम, कल से 3 दिन बैंको में लगे रहेंगे ताले…
बैंक यूनियन ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. वहीं 2 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसलिए अपने पास कैश का पूरा इंतजाम रखें. अगर कोई बड़ी जरूरत है तो आज ही इसका बंदोबस्त कर लें.
बता दें कि जनवरी 2020 में यह बैंकों की दूसरी हड़ताल है. इससे पहले 8 जनवरी को भारत बंद में भी 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुए थे. उस दिन ज्यादातर बैंक बंद रहे थे और जो खुले भी थे उसके कामकाज पर काफी असर पड़ा था
बैंक कर्मचारी 11-13 मार्च को भी तीन दिन की हड़ताल करेंगे. . समान काम की समान सैलरी, काम का समय निर्धारित करने, पारिवारिक पेंशन आदि से जुड़ी मांगें पूरी न पूरी होने के कारण दोबारा हड़ताल का आह्वान किया गया.
फरवरी में कुल 11 दिन बैंकों में बंद रहें. इन 11 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है.