कोरोना वायरस पर सरकार की बड़ी घोषणा से लोगो को मिली राहत, फिलहाल इतने लोग संभावित शिकार है इसके

चीन से फैल रही एक जानलेवा वायरस नाम है कोरोना वायरस, यह जीव जंतुओं से फैलता है साथ ही जिसके शरीर में यह प्रवेश कर जाए उस इंसान से भी फैलता है यह लाइलाज बीमारी। अब तक यह वायरस चीन से दर्जनों देशों में पहुंच गया है जैसे की, जापान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी। भारत में भी इसके जैसे लक्षण दिखने के कारण कई लोगो को अस्पताल में भर्ती किया गया है। भारत में इसके खतरे के बड़े में जाने, सरकार ने यह कहा है…

भारत में यहा यह हाल है कोरोना वायरस कि वजह से
भारत में चीन से आने वाले सभी विमानों और एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है, जिससे corona virus कि तरह लक्षण दिखने वाले और उनके आस पास के लोगों को तुरंत अलग कमरे में बन्द कर दिया जा रहा है। जिन्हे बाद में जांच कर सटीक इलाज दिया जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली में 3 corona virus संभावित लोगो को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा बिहार की एक लड़की को पटना में भी भर्ती किया गया है, वह चीन से लौटी थी और उसमें corona virus के लक्षण दिखे थे। हैदराबाद में भी 8 लोगो को अस्पताल में रखा गया है, जांच के लिए।

भारत सरकार की राहत भरी घोषणा
सरकार ने कल दर रात यानी की 28 जनवरी 2020 को देश वासियों को आश्वासन दिया है कि भारत में अब तक एक भी corona virus का मरीज नहीं है। जिन लोगो को अस्पताल में भर्ती किया गया है उन सबको शक के आधार पर रखा गया है ताकि अगर उनमें corona virus है भी तो उनसे कोई प्रभावित ना हो जाए, उनको भी जांच के बाद जल्द छोर दिया जाएगा।

WHO का यह कहना है
वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन(WHO) जो कि दुनिया भर के बीमारी कि दवाइयां बनता है उन्होंने कहा है की, “कोरोनावीरस ज़ूनोटिक हैं, जिसका अर्थ है कि वे जानवरों और लोगों के बीच संचारित होते हैं। कई ज्ञात कोरोनवीरस उन जानवरों में घूम रहे हैं जिन्होंने अभी तक मनुष्यों को संक्रमित नहीं किया है।”


इससे बचने के उपाय:
संक्रमण को रोकने के लिए मानक सिफारिशों में नियमित रूप से हाथ धोना, खाँसने और छींकने पर मुंह और नाक को ढंकना, मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाना शामिल है। खांसी और छींकने जैसी सांस की बीमारी के लक्षण दिखाने वाले किसी के भी निकट संपर्क से बचें।


इसके लक्षण:
संक्रमण के सामान्य लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम, गुर्दे की विफलता और यहां तक ​​कि मृत्यु भी हो सकती है।

Corona Virus ने बिहार में मारा जानलेवा पंजा, जाने पूरी खबर इस लिंक से. https://biharkibaat.com/deadly-corona-virus-entered-india-this-girl-from-bihar-got-this-disease-which-has-no-cure/

Cirona Virus से संबंधी अहम जानकारी नीचे दिए लिंक पर पर देख सकते है।https://biharkibaat.com/an-epidemic-is-spreading-from-china-to-the-world/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *