वितरण प्रणाली विक्रेता खुलेआम गरीबों के हिस्से से कर रहे है चोरी…
गया जिला में गरीबों की नासमझी का खूब फायदा उठाते हुए वितरण प्रणाली विक्रेता ने चालाकी दिखाते हुए लोगो को कम समान वितरण किया साथ ही निर्धारित रकम से ज्यादा लिया। यह घटना गया प्रखंड बाराचट्टी पंचायत के रोही ग्राम बांकी/चैनपुर की है।

आपको बता दे की जन वितरण प्रणाली दुकान का विक्रेता का नाम श्री जगदिश कुमार है जिसकी अनुज्ञप्ति संख्या 11/16 है। यह सत्यापन गुप्त सुचना के आधार पर किया गया है।
जनवितरण प्रणाली बिक्रेता द्वारा उपभोक्ता का अधिकार का हनन करते हुए सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रहे है,जनहित में सत्यापन प्रतिवेदन को आवश्यक कार्यवाई हेतु विभागीय पदाधिकारी एवं सम्बंधित पदाधिकारी को भेज दिया गया है।
Input प्रियदर्शी कुमार
सचिव सह विकास अधिकारी
मानवाधिकार सहायता केन्द्र

