नंगे बदन मजदूरी पर मंत्री जी की नजर पड़ी, इतने रुपए यूनिफॉर्म के लिए देने का वादा, ITI पर यह कहा
बिहार में काम कर रहे मजदूरों पर श्रम संसाधन मंत्री जी की पड़ी नजर, तीखी धूप हो या करारे की ठंड, गरीब मजदूर फटे कपड़े पहन कर काम करता है या तो नंगे बदन। इसी लिए मंत्री जी ने इन मजदूरों को नए वर्ष का उपहार दिया है यह घोसना कर की, सभी निबंधित मजदूरों को मिलेगा सालाना ₹2500 यूनिफॉर्म सिलवाने के लिए। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े…
ऐसा करने पर इतना खर्च आएगा सरकार पर
पूरे बिहार राज्य में 10 लाख से अधिक निबंधित मजदूरों काम करते है, और अगर उनको सालाना ₹2500 दिया जाए तो सरकार के खजाने से हर वर्ष ₹250 से ₹300 करोड़ का खर्च आएगा।
ITI पर यह टिप्पणी
मंगलवार को प्रेस से बातचीत के वक़्त उन्होंने यह घोषणा की, इसके साथ ही ITI पर उन्होंने कहा कि, “आईटीआई में एनसीभीटी से 36 कोर्स की मान्यता है। इसमें 7 ट्रेड में 8 वीं उत्तीर्ण भी नामांकन ले सकेंगे, जबकि शेष में नामांकन के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक है। 8 वीं में नामांकन के बाद प्रशिक्षण का डिग्री पाने के बाद ये विज्ञान और गणित में उत्तीर्ण कर लेंगे तो मैट्रिक के समकक्ष माना जाएगा। 10 वीं के बाद आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थी अंग्रेजी और हिंदी में उत्तीर्ण होने पर इंटरमीडिएट के समकक्ष माना जा रहा है।”

