बिहार में नया ओपीडी, बिहार वासियों को मिला जीवनदान
बिहार वासियों को किसी भी स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए बिहार से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं। बिहार की राजधानी पटना में ही मेदांता का सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल का नया ओपीडी जल्द खुलने वाला है। नए ओपीडी का निर्माण कार्य और उद्घाटन दोनों जनवरी के अंत या फरवरी के शुरुआत तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस अस्पताल की खूबी यह होगी कि इसमें रोगियों गरीब रोगियों को रियाअती सीजीएचएस के दर पर चिकित्सा मिलेगी। गरीब लोगों के लिए इसमें 25% बेड पहले से ही बुक रहेंगी। जो लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा करवाना चाहते हैं उनको भी इस अस्पताल में चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अस्पताल में ओपीडी के उद्घाटन का दिन अब तक तय नहीं किया गया है क्योंकि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विमर्श करने की बात रखी गई है।
फरवरी तक चालू होने वाले ओपीडी में 100 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें व्यक्ति कर 300 बेड और जोड़े जाएंगे जो अगस्त तक लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। इस ओपीडी में न्यूरो, कार्डोलाजी, कैंसर आदि सभी तरह के गंभीर बीमारियों की इलाज की सुविधा बिहारी के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

