नीतीश कुमार हुए लापता, चारो तरफ लगे पोस्टर
जी हां आपने सही सुना नीतीश कुमार हो चुके हैं लापता। पटना सहर में रातो रात सब जगह लगे नीतीश कुमार के पोस्टर। इन पोस्टरों में नीतीश कुमार को लापता और अदृश्य मुख्यमंत्री दरसाया गया है। इन पोस्टर की असली वजह क्या है, आखिर क्यों और किसने इन पोस्टरों को पूरे पटना शहर में फैलाया, जानने के लिए पढ़े नीचे:
जानिए असली वजह
इन पोस्टरों को लगाने के पीछे का कारण है हाल ही में चर्चा में आए NRC और CAB बिल। NRC पर मुख्यमंत्री के मौन रखने पर इन पोस्टरों के द्वारा लोगों ने अपनी इच्छा प्रकट की हैँ। अब तक छानबीन के बाद भी जिन लोगों ने इस पोस्टर को लगाया है उसका खुलासा नहीं हो सका। विशेषज्ञों की मानें तो यह काम विरोधी दल का माना जा रहा है। जदयू के दोनों सदनों में नीतीश कुमार ने एनआरसी (NRC) के पक्ष में ही वोट किया है।
अब तक नीतीश कुमार ने औपचारिक रूप से CAB/NRC के ऊपर कोई भी टिप्पणी देने से इंकार किया। कुछ दिन पहले चर्चा में आए नीतीश कुमार के एक अनौपचारिक बयान में जिसमें उन्होंने कहा है कि “वह NRC के खिलाफ है”, जिसकी घोस्ना प्रशांत किशोर ने उनसे मुलाकात के बाद पत्रकारों से किया था।

